उत्तराखंडक्राइम

बारह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

2.26Kviews

विकासनगर, ऊर्जा निगम ने चकराता क्षेत्र में विद्युत चोरी के विरुद्ध औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 12 लोगों के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। इनके विरुद्ध राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अचानक हुई छापेमारी से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीओ चकराता अशोक कुमार के नेतृत्व में चकराता क्षेत्र के खरोडा, कुनैन और झबराड़ गांव में छापेमारी की गई। मंगलवार को चलाए गए छापेमारी अभियान 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पाया गया। एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान चन्दरदत पुत्र लवानी दत्त, सादीराम पुत्र दत्तराम, जीतराम पुत्र गुमानु, रामदास पुत्र जेठू, लजिया पुत्र जेठू सभी निवासी खरोडा, मनीष पुत्र पूरनदास, भगतराम पुत्र बालकराम, विक्रम दास पुत्र केवलदास, वीरेंद्र पुत्र श्याम सिह, निवासी कुनैन, कुंवर सिंह पुत्र धनीराम, मदन सिंह चौहान पुत्र गुमान, केदार सिंह पुत्र पुर चंद निवासी झबराड के घरों में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। कहा कि कार्यवाही के लिए राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। कहा कि विद्युत चोरी के लिए अभियान जारी रहेगा। ऊर्जा निगम की टीम में जेई केदार सिंह, संदीप कुमार, मूरत नेगी, अजब सिंह, ग्यार सिह आदि मौजूद रहे।
ऊर्जा निगम की टीम ने चकराता बाजार में निरीक्षण के दौरान पांच लोगों को घरेलू कनेक्शन के नाम पर कॉमर्शियल इस्तेमाल करते हुए पाया गया। एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि चकराता बाजार में केशव निवास में बाल विकास का कार्यालय, कैंट इंटर कालेज, अतर सिंह की दुकान, दलीप सिंह की दुकान और विशाल कुमार की दुकान को घरेलू कनेक्शन पर चलता पाया गया। बताया कि इनके टैरिफ परिवर्तन कर एसेसमेंट को खण्ड कार्यालय विकासनगर को सूचना दे दी गयी है। ऊर्जा निगम की टीम में जेई अश्वनी शर्मा, मोतीलाल, प्रीतम सिह, शामिल रहे।