कोविड 19

बिना इलाज के ही ठीक हो गए गाजियाबाद के 10 हजार से अधिक कोरोना मरीज!

5.69Kviews

कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मरीजों के पास तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच ही नहीं सका। यह सभी मरीज बिना लक्षण वाले (Asymptomatic) थे। इन्हें भी पता नहीं चला कि वायरस ने इन पर अटैक किया है। ऐसे मरीजों ने वायरस को मात दे दी। अब इनके अंदर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बन गई हैं।

गाजियाबाद में कोरोना के अब तक करीब 700 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 50 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, विभागीय आंकड़ों में अभी तक सिर्फ इसकी आधी मौत ही दर्ज हैं। जनपद में मिले कोरोना के प्रति 100 मरीजों में करीब 55 मरीज ऐसे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं। इन मरीजों की जांच हुई तो पता चला कि यह संक्रमित हैं। डिवीजनल सर्विलांस यूनिट के अफसरों का मानना है कि जनपद में बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। कम से कम 10 हजार से ज्यादा मरीज बिना लक्षण वाले थे और वे ठीक भी हो चुके हैं।

सीएमओ डॉ. एन.के. गुप्ता का कहना है कि जनपद में कोरोना के हजारों ऐसे मरीज हैं, जो बिना लक्षण वाले हैं। ऐसे हजारों मरीजों ने बिना किसी जांच-इलाज के वायरस को मात दे दी।