सांसद निशंक ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

सांसद निशंक ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

हरिद्वार, र। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने औरंगाबाद जिला पंचायत प्रत्याशी विमलेश देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ. निशंक ने कहा कि संसद में भाजपा प्रतिनिधियों के बहुमत से ही देश विकसित होने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत ने अलग मुकाम हासिल किया है, हर क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल तक बड़ी तेजी से लाया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार में लगातार विकास कार्यों को गति मिली है। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार ने लगातार विकास कार्यों पर जोर दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चैहान ने कांग्रेस छोड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी ठाकुर सुशील चैहान, चुनाव प्रभारी मनोज गर्ग, चुनाव संयोजक मनोज धनकर, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चैहान, विपिन चैहान, संजय चैहान, चरण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी, सतीश कुमार, कन्हैया सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *