सड़क चौड़ीकरण प्रभावित ग्रामसभाओं के पंचायत घर में आयोजित होंगे शिविर

सड़क चौड़ीकरण प्रभावित ग्रामसभाओं के पंचायत घर में आयोजित होंगे शिविर

देहरादून,  विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून शैलेन्द्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 (पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून)) के किमी 104,000 से किमी 149,000 तक और (पावटा साहिब बाईपास) के किमी 97.000 से किमी 104.000 तक, के चार लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण विषयक भूमि अर्जन प्रकरण में ग्राम मटक माजरी, कुन्जा, शाहपुर कल्याणपुर, प्रतीतपुर कल्याणपुर माजरी, जाटोवाला, तिपरपुर, कल्याणपुर हसनपुर एव झाझरा में प्रभावित हितबद्ध भू-स्वामियों की सूची के अनुसार इस कार्यालय स्तर पर भूमि के प्रति वितरण की कार्यवाही गतिमान है। प्रभावित भू-स्वामियों की सुविधा हेतु सम्बन्धित ग्राम के पंचायत घर में कार्यालय के दिनेश प्रकाश डोभाल, नायब तहसीलदार का० विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, देहरादून की अध्यक्षता में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिवद्ध भू-स्वामी निम्न दस्तावेज के साथ स्थल पर सुबह 10.00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें प्रतिकर वितरण की आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।
दस्तावेज का विवरण- 1-नवीनतम दो फोटो प्रति (पासपोर्ट साईज), 2- दो रसीदी टिकट, ३- बैंक एकाउन्ट नम्बर आई०एफ०एस०सी० कोड साहित (बैंक पास बुक की प्रति/कैंसिल चौक), 4-पैन कार्ड की फोटो प्रति 5-आधार कार्ड की प्रति, 8 नवीनतम खतौनी की प्रमाणित प्रति 7- शपथ पत्र।
उन्होंने बताया कि ग्राम मटक माजरी में 20 जुलाई, कुजां में 21 जुलाई, शाहपुर कल्याणपुर में 22 जुलाई, प्रतीतपुर कल्याणपुर में 23 जुलाई, माजरी में 25 जुलाई, जाटोवाला में 26 जुलाई, तिपरपुर में 27 जुलाई, कल्याणपुर में 28 जुलाई, हसनपुर में 29 जुलाई, झाझरा में 30 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त सभी ग्रामसभाओं के पंचायत घर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *