ऋषिकेश, । तीर्थनगरी ऋषिकेश में अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी कारोबार औसत रहा। ज्यादा डिमांड छोटे गहनों अंगूठी, टॉप्स, पायजेब आदि की रही। नेकलेस, चेन, हार आदि की बिक्री उम्मीद से कम हुई। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार फीका रहा। कारोबारी बढ़ती महंगाई को इसकी वजह बता रहे हैं।
मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व पर स्वर्ण आभूषण खरीदना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि मंगलवार को अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वेलरी की दुकानों को सजाया गया था। बड़ा आईटम लेने पर डिस्काउंट की स्कीम भी रखी गई, लेकिन ज्वेलरों की उम्मीद के मुताबिक बाजार नहीं चमका।
ऋषिकेश स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर आभूषण जरूर बिके। रोजमर्रा के छोटे आईटम अंगूठी, टॉप्स, पायजेब, बिछुए आदि की ज्यादा डिमांड रही। ज्वेलर रवि अग्रवाल, जितेंद्र पंवार, संजय पंवार ने बताया कि नेकलेस, हार, चेन आदि की बिक्री कम रही। छोटी-मोटी ज्वेलरी की बिक्री हुई। कारोबार उम्मीद पर खरा नहीं उतरा है।