क्राइसिस कम्यूनिकेशन एण्ड बिल्डिंग ट्रस्ट विषय पर कार्यशाला आयोजित

ऋषिकेश,  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चौप्टर के सहयोग टिहरी कार्यालय में क्राइसिस कम्यूनिकेशन एण्ड बिल्डिंग ट्रस्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ अजित पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) ने डॉ पाठक के साथ मंच साझा करते हुए कार्यशाला में अपने विचार साझा किए।
डॉ ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (सं एवं जनसम्पर्क) ने इस अवसर पर स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यशाला में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के टिहरी परियोजना में कार्यरत उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। मेंच का संचालन गौरव कुमार, प्रबन्धक जनसम्पर्क, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया। टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *