हल्द्वानी,। मेडिकल चौकी क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिजली का काम कर रहे चार कर्मचारी अचानक करंट की चपेट में आ गए। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने चारों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों को बरेली रेफर कर दिया है।
मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि हसनपुर बाबूनगर बरेली निवासी 21 वर्षीय जोगेंद्र पाल पुत्र धर्मवीर व अंकित, इमरान, महेंद्र बरेली रोड पर कमला सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। शनिवार की शाम चारों कर्मचारी पेट्रोल पंप में बिजली का काम कर रहे थे। इसी दौरान करंट ने चारों को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान जोगेंद्र की मौत हो गई। तीन कर्मचारियों की हालत नाजुक होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। करंट फैलने के मामले में पेट्रोल पंप स्वामी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।