देहरादून, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग, समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चित्साधिकारी और नोडल अधिकारी कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि टीकाकरण के साथ-साथ लगातार सैम्पलिंग लेते रहें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में ऐसे लोग तथा प्रवासीय मजदूर जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है और उनका टीकाकरण किया जाना है ऐसे लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाकर सूची शीघ्रता से प्रेषित करें ताकि उनका भी टीकाकरण करवाया जा सके।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, सब्जी मण्डियों, दुकानों, माॅल्स, आदि स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने को कहा साथ ही इस कार्य में व्यापारियों का सहयोग प्राप्त करते हुए गाईलाइन्स का अनुपालन करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कतिपय देखा जा रहा है कि बाजारों में कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहें तथा किसी-किसी स्थान पर लोगों एवं फल-सब्जी विक्रेताओं अथवा अन्य दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है यह स्थिति बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही करने वालों पर पुलिस के सहयोग से निरन्तर अभियान चलाकर चालान करें तथा पुनरावृत्ति होंने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत् कार्यवाही करें।