भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लगातार अपना रास्ता तय कर रहे हैं। कंपनियां इस सेगमेंट में अपने एक से बढ़कर एक वाहन लॉन्च कर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश में है। लेकिन बिना किसी तकनीक के मयूरभंज में रहने वाले एक किसान ने चार पहियों वाला इलेक्ट्रिक वाहन बनाया है। जिसकी खास बात यह है कि वह सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी पर चलता है सिंगल चार्ज में चलेगी 300km: दरअसल, ओडिशा के मयूरभंज जिले के रहने वाले सुशील अग्रवाल ने एक इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया है, जिसमें 850 वॉट्स मोटर, 100 Ah/ 54 Volts की बैटरी का प्रयोग किया गया है। यह वाहन एक बार चार्ज करने पर 300 किमी तक चलने में सक्षम है। वहीं सुशील अग्रवाल ने बताया कि यह बैटरी करीब 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हालांकि उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया है कि इस वाहन में प्रयोग की जानें वाली बैटरी काफी धीमे चार्ज करती है, लेकिन इसकी लाइफ 10 साल तक की है।सुशील अग्रवाल ने एएनआई को बताया, “मेरे पास घर पर एक कार्यशाला है। इस इलेक्ट्रिक वाहन को तैयार करने का काम इन्होंने लॉकडाउन के दौरान शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में मोटर वाइंडिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग और चेसिस वर्क सहित सभी काम किए गए हैं। इस कार को तैयार करने में दो अन्य मैकेनिकों और एक दोस्त ने इनकी मदद की है।
Related Posts
25 लाख कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए
25 लाख कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए हरिद्वार, पंचक खत्म होते ही कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंचने…

धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिये करें प्लास्टिक को बाय-बायः स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि…
अब जिलापंचायत अध्यक्ष लिख सकेंगे सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर
अब जिलापंचायत अध्यक्ष लिख सकेंगे सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर देहरादून/रामनगर, आजखबर। रामनगर। पंचायतों को सशक्त करने की…