दिंनाक 07/03/2021 को उत्तराखण्ड पत्रकार महाससंघ की जिला कार्यकारिणी देहरादून की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जीे के निर्देशानुसार आहूत की गयी जिसमे जिला देहरादून में आगामी किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू के द्वारा की गयी।
बैठक में जिला सचिव पंकज भार्गव ,जिला महासचिव श्री राकेश शर्मा ,श्री कैलाश सेमवाल श्री राजू वर्मा, मुकेश मित्तल ,श्री हेमन्त शर्मा ,श्री गुमान सिंह ,श्री अरूण सामंड,श्री पंकज अग्रवाल ,श्रीमती इंद्रेश्वरी मंमगई ,श्री शादाब अली,श्री समर्थ मैथ्यू ,श्री शुभम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।