बाबा रामदेव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. कोरोना की दवाई बनानें का दावा करने ओर उसका प्रचार करने में जहां पहले शहर के गांधी नगर थाने में परिवाद दर्ज हुआ था. वहीं, अब ज्योति नगर थाने में भी FiR दर्ज करवाई गई है.
कोरोना दवा की घोषणा के बाद जयपुर के अधिवक्ता निर्माण नगर निवासी बलराम जाखड़ व वैशाली नगर निवासी अंकित कपूर ने शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव सहित पांच जनों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. बाबा रामदेव के अलावा डॉ बलबीर सिंह तौमर, आचार्य बालकृष्ण, डॉ अनुराग तोमर व अनुराग वार्णेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि गांधी नगर थाने में परिवाद ओर ज्योति नगर थाने में FIR के अलावा भी शहर के कई थानों में बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद प्राप्त हुए है. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को भी बाबा रामदेव के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए परिवाद सौंपे हैं.
.