स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी बनाने वाली देश की नंबर 1 कंपनी मी इंडिया ने अपनी नई पहल ग्रो विद मी (जीडब्ल्यूएम) की घोषणा की इस पहल के साथ कंपनी अपने ऑफलाइन रिटेल टच पॉइंट्स के साथ भारत में एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर की संख्या भी दोगुनी करने की योजना बना रही है। जीडब्ल्यूएम पहल के तहत मी इंडिया देश में मी रिटेल एकेडमी लॉन्च करेगी जहां अलग-अलग श्रेणी से संबंधित विभिन्न उद्यमियों को निखारा और प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें प्रोडक्टा ट्रेनिंग से लेकर सेल्स ट्रेनिंग, ग्राहक प्रबंधन से लेकर दूसरे सॉफ्ट स्किल्स जैसेकि मार्केटिंग इन-स्टोर डिजाइनिंग, ग्राहक सेवा, खुदरा अनुभव को निखारना आदि शामिल हैं। इस तरह उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस किया जाएगा और उनकी बिजनेस संबंधी समझ को और बढ़ाया जाएगा। मी इंडिया के मनु जैन ने इस पहल पर अपनी बात रखते हुए कहा हम आज ग्रो विद एमआई संबंधी पहल की घोषणा कर काफी खुश हैं। यह रिटेल कारोबार को बढ़ावा देने की हमारी कवायद है जो न सिर्फ उद्यमियों के बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी बल्कि इसके साथ ही इस पहल से विकास की प्रक्रिया भी शुरू होगी जिससे मी प्रॉडक्ट्स के फैंस और देश भर के सभी उपभोक्ताओं तक तकनीक की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इस पहल के साथ हमने अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का पक्का इरादा कर लिया है। अब हम छोटे शहरों गांवों या कस्बों में रह रहे उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि यह पहल देश भर में कंपनी के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस पहल से छोटे कस्बों और गांवों के संभावित उद्यमी अपनी कारोबारी सफलता के सफर की शुरुआत कर सकेंगे।”
Related Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पुरस्कार मिलने जा रहा है यह सम्मान ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया जा रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को यानी आज एक और पुरस्कार मिलने जा रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री आज कैम्ब्रिज एनर्जी…
अरबाज खान को थापर ने दिया फिल्म शूटिंग का न्यौता
अरबाज खान को थापर ने दिया फिल्म शूटिंग का न्यौता देहरादून: बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार व फिल्म निर्माता अरबाज खान…

Patroling India परिवार की आेर से सभी को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ
Patroling India परिवार की आेर से सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ