वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत ने चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली आकाश समेत मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात कर दी है। यह मिसाइल रक्षा प्रणाली चीन की सेना के किसी भी उकसावे की कार्रवाई की स्थिति में महज चंद सेकंड में ही करारा जवाब देने में सक्षम है।
आकाश मिसाइल: जमीन से हवा में कर सकती है वार
आकाश मिसाइल जमीन से हवा में हमला करने की मारक क्षमता रखती है। आकाश मिसाइल ब्रह्मोस की तरह सुपरसॉनिक मिसाइल है। इसका वजन 700 किलोग्राम है और गति 2.5 मैक है। इसकी सबसे खास बात है कि यह 25 किलोमीटर के रेंज में किसी भी उड़ती चीज को भेदने में सक्षम है।
आकाश मिसाइल चंद सेकंड में ही दुश्मन के लड़ाकू विमानों और ड्रोन को तबाह कर सकती है