- बच्ची से अश्लील हरकत करने पर होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश, र। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एक होमगार्ड पर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत का आरोप लगा है। पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, एक पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे गुरुवार की दोपहर अपनी दुकान पर थे। इस दौरान होमगार्ड के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति आया। उसने उनकी 13 साल की मासूम बच्ची को पैसे का लालच देकर अपने घर में बुलाया और उसके कपड़े उतारने लगा। बताया कि इसी बीच उनकी छोटी बेटी बहन को खोजते हुए उसके घर पहुंच गई। यहां पर होमगार्ड ने उनकी बेटी को आलमारी में छुपा दिया। शोर मचाने के बाद लोग एकत्रित हो गए। मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी होमगार्ड के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।