- टिहरी, कृषि मंडी समिति नरेंद्रनगर में बनाई गई मंडी को शुरू नहीं कर पा रही है। बगरधार में बनाई गई मंडी का आठ माह पहले तत्कालीन कृषि मंत्री ने उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक लाइसेंस और दुकानें तक आवंटित नहीं की गई है। जिससे करोड़ों की लागत से बनाई गई मंडी शोपीस बनी हुई है। मंडी का संचालन शुरू करने से स्थानीय सब्जी उत्पादक अपने उत्पाद का सही दाम मिलने की उम्मीद लगाए हैं, लेकिन मंडी समिति की लापरवाही से काश्तकार खासे निराश हैं।
स्थानीय सब्जी उत्पादकों को उचित दाम दिलाने के लिए नरेंद्रनगर से कुछ दूर बगरधार में नौ करोड़ की लागत से कृषि मंडी बनाई गई है, जिसमें 10 दुकानें और 10 कोल्डस्टोर बनाए गए हैं। लंबे समय से निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पिछले साल जुलाई में तत्कालीन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मंडी भवन का उद्घाटन भी किया था। लेकिन अभी तक जहां मंडी संचालन के लिए शासन से गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया है, जिससे सब्जी विक्रेताओं के लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं और न ही दुकानें आवंटित हो पाई है। बगरधार की मंडी शुरू नहीं होने से कारण नागणी में भी बनाया गया कोल्ड स्टोर ठप पड़ा हुआ है। वहां मंडी शुरू होने के बाद ही नागणी कोल्ड स्टोर में सब्जी एकत्रित कर बगरधार भेजी जानी है, लेकिन सभी कार्य पूरा होने और मंडी समिति के अध्यक्ष ने भी 11 अक्तूबर को कार्यभार ग्रहण कर लिया बावजूद मंडी संचालन शुरू नहीं हो पाया है।