जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर नियुक्त अमेरिका के दूत जॉन कैरी गुरुवार से तीन एशियाई देशों के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। भारत के अलावा वो संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश जाएंगे और वहां के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान होने वाली बातचीत का एजेंडा ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाना है। उनकी इस यात्रा में सबसे दिलचस्प बात ये है कि वो न तो पाकिस्तान जाएंगे और न ही वहां के किसी नेता से बात ही करेंगे।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अप्रैल 22-23 में जलवायु सम्मेलन आयोजित करने का ऐलान किया है, जिसमें दुनिया के 40 देशों को आमंत्रित किया गया है। इसमें पाकिस्तान को आमंत्रित भी नहीं किया गया। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक पाकिस्तान इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले देशों की सूची में शामिल नहीं है।