ऐतिहासिक खारा खेत गांव के सात परिवारों के घर तक सड़क पहुंचा दी

सहसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नेगी ने अपने निजी संसाधनों से सहसपुर विकाखंड के दुर्गम में स्थित ऐतिहासिक खारा खेत गांव के सात परिवारों के घर तक सड़क पहुंचा दी। अब तक लोग पहाड़ी पगडंडी के सहारे गांव तक पहुंचते थे। अब यहां वाहन पहुंच रहे हैं।
खारा खेत गांव की खास बात यह है कि यह क्षेत्र राजधानी से सटा हुआ है। इसके बावजूद यहां सड़क नहीं है। सड़क बनने पर स्थानीय लोगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया। करीब 300 मीटर सड़क का निर्माण किया गया है। बता दें कि खारा खेत एक ऐतिहासिक स्थल भी है। यहां भी गांधी जी के आह्वान पर लोगों ने नमक सत्याग्रह किया था, लेकिन आजादी से लेकर अब तक ये परिवार सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सके थे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने बताया कि अब ब्लॉक के माध्यम से सड़क को पक्का करवाया जाएगा। बीडीसी मनीष, पूर्व प्रधान सुरेश, भीम सिंह, राम सिंह, अनिल कुमार, पप्पू, आकाश, शशि और नितिन ने कहा कि कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने पर भी सड़क नहीं बन रही थी। उन्होंने बताया कि खासकर किसी के बीमार होने या फिर फसलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ती थीं। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *