दिनांक 01 जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 10 जुलाई 2023 को जनपद की विधान सभा निर्वाचक नामावली का सर्वसाधारण की जानकारी हेतु अन्तिम प्रकाशन किया जा चुका है।*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 27 जनवरी, 2023 को, 01 अप्रैल, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 30 अप्रैल, 2023 को तथा 01 जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 10 जुलाई 2023 को विधान सभा निर्वाचक नामावली का सर्वसाधारण की जानकारी हेतु अन्तिम प्रकाशन किया जा चुका है।अलग-अलग अर्हता तिथियों के आधार पर अन्तिम रूप से प्रकाशित विधान सभा निर्वाचक नामावली निर्वाचन विभाग की विभागीय वेबसाईट https://ceo.uk.gov.in पर सर्वसाधारण की जानकारी हेतु उपलब्ध है। इस प्रकार 01 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर मूल निर्वाचक नामावली परिवर्द्धन, विलोपन तथा संशोधनों का पूर्ण विवरण (01 जुलाई 2023 तक) वेबसाईट में उपलब्ध है। दिनांक 27 जनवरी, 2023 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली की प्रति क्षेत्रीय बीएलओ के पास भी उपलब्ध है। इसी प्रकार दिनांक 01 जुलाई 2023 को अर्हता तिथि तक की सम्पूर्ण नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों) के कार्यालयों में सर्वसधारण की जानकारी के लिए उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांक 01 जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 10 जुलाई 2023 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार जनपद की छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (09-घनसाली, 10-देवप्रयाग, 11-नरेन्द्रनगर, 12- प्रतापनगर, 13-टिहरी, 14-धनोल्टी) में पुरूष, महिला एवं तृतीय लिंग सहित कुल 05 लाख 30 हजार 38 सामान्य मतदाता जबकि 05 हजार 755 सर्विस मतदाता है। कहा कि जो अर्ह नागरिक दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हों, ऐसे नागरिक भी निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म-6 पर नियामनुसार अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल